6 bollywood films mistakes : हमारे देश में जितनी फिल्मे बनती है उतनी फिल्मे शायद ही दुनिया में किसी देश में बनती होगी ,हमारे देश में प्रोडूसर फिल्म बनाने में काफी मेहनत करते है .और एक फिल्म बनाने के सिर्फ एक ही आदमी की मेहनत नहीं लगी होती बल्कि काफी लोग इसमें मेहनत करते है .प्रोडूसर के ऊपर काफी दबाव होता है क्योकि उसको स्टार के नखरे भी सहने होते है और सारा पैसा भी लगाना होता है ,इसलिए कभी कभी प्रोडूसर से भी गलती हो जाती है जो की लोगो की नजरो से बच जाती है ,हम आपको ऐसी ही 6 फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिसकी गलतिय आपने नोटिस नहीं की होगी .
थ्री इडियट
कुछ सालो पहले एक फिल्म बहुत ही चर्चा में आई थी और मशहूर हुई थी जिसका नाम था 3 इडियट था इसमें अमीर खान ने अपने प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया था .लेकिन इसमें एक गलती ऐसी थी जो आपने नोट नहीं की जब अमीर खान इस फिल्म में अपने दोस्तों का नाम ब्लैक बोर्ड पर लिखते है तो उसके निचे लाइन नहीं होती .लेकिन दुसरे सिन में उनके नाम के निचे लाइन लिखी आ जाती है .
Also Read : दो शादिया होने के बाद अमीर खान को याद आ रही है अपने पहले प्यार की ,अब करना चाहते है ये

सरफरोश
एक और बहुत ही मशहूर फिल्म आई थी जिसका नाम था सरफरोश जिसमे भी अमीर खान ने बहुत अच्छा रोल किया था,इस फिल्म में भी प्रोडूसर ने बहुत बड़ी गलती कर दी है .इस फिल्म में गाना गाते हुए अमीर खान एक लड़की को गुलाब का फूल देता है लेकिन थोड़ी देर बाद उस लड़की में वो गुलाब फूल से कली बन जाता है .
दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे
एक फिल्म और आई थी जिसमे शारुख खान और काजोल ने बहुत अच्छा रोल किया था ,इसमें ये हुआ की ट्रेन वाले सिन में काजोल अपने बेग में सारा समान रखते हुए नजर आती है .लेकिन अगले ही सिन में शारुख खान उसको कुछ समान वापिस करते हुए नजर आते है .
Also Read : Sharukh Khan की लाडली सुहाना खान के साथ अनन्या पाण्डेय ने की ऐसी हरकत ,लोगो ने कहा यही है संस्कार

कभी ख़ुशी कभी गम
कर्ण जोहर ने बहुत सी फिल्म बनायीं है और उनकी कुछ ऐसी फिल्मे है जो की लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है लेकिन उनकी एक फिल्म कभी ख़ुशी गम 1998 में आई थी लेकिन अमिताभ बच्चन की एक फिल्म जो 1991 में आई थी उसमे अमिताब बच्चन एक गाना गा रहे थे आती क्या खंडाला .भविष्य का ये गाना भूतकाल में गा दिया गया .