इन दिनो टैटू बनवाने का शौक हर किसी के ऊपर छाया हुआ है। लोग खूब टैटू बनवा रहे है, कोई अपने किसी चाहने वाले का नाम लिखवा रहा । तो वही कोई शौक से डिजाइन बनावा रहा है।लेकिन इसका क्रेज़ काफी जोरों से लोगो के उपर छाया हुआ है। जहा कुछ के लिए यह सिर्फ एक फैशन है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह टैटू अपनी लाखों शब्दो को एक लाइन में कंप्लीट करने का तरीका है। बता दे, कि दुनिया में करोड़ो व्यक्तियो के जैसे हमारे स्टार्स भी खूब टैटू बनवा रहे। जहा कुछ शौक से तो कुछ अपने चाहने वाले का नाम लिखवा रहे है।
कई बारी सुनने में आता इस टैटू के पीछे कुछ यादें जुड़ी है, जिसे वो अपनी बॉडी पर बनवाते है।और बॉलीवुड कलाकारों के टैटू भी उनके दिलों के काफी ज्यादा नजदीक है। जिनमे से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन व अन्य कलाकारो ने टैटू बनवाए है। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे। उन सितारों के बारे में जो इन टैटू को अपने चाहने वालो के लिए बनवाए है। तो आईए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो इन टैटू से जुड़ी बाते भी बताएं है की क्यों उन्होंने इसे बनवाया है?
1: प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने हॉलीवुड जगत ने भी अपना सिक्का जमा लिया है। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इस सिनेमा जगत की फेमस अदाकारा है। बात करे उनके टैटू की तो, उन्होंने अपनी दाहिनी कलाई पर डैडीज लिटिल गर्ल का टैटू बनवा रखा है। यह टैटू उनके दिवंगत फादर अशोक चोपड़ा की लिखावट में राइट किया गया है। ताकि यह टैटू प्रियंका चोपड़ा को उनके फादर की याद दिलाती रहे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

प्रियंका चोपड़ा के फादर का देहांत साल 2013 में हो गया था। प्रियंका ने कहा था, कि मेरे सक्सेज से मेरे फादर को मुझसे भी अधिक खुशी मिलती थी। मेरे पिता मुझे मेरे काम आगे बढ़ने के लिए काफी प्रेरित करते थे। जिसकी याद में उन्होंने ये टैटू बनवाया है। बात करे अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की तो, जल्द ही वो हिंदी फिल्म “जी ले जरा”, “शीला” जैसी फिल्मों ने नजर आने वाली है।
2: शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज के समय में किसी चीज की मोहताज नहीं है। इन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है। अभिनेत्री ने अपना पहला टैटू वर्ष 2015 में बनवाया था। उन्होंने अपनी बाई कलाई पर सबसे पवित्र साइन स्वास्तिक का टैटू बनवाया था। और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एलान करते हुए एक फोटो शेयर किया था। जिसमे उनका टैटू नजर आ रहा था और एक कलाकार उसकी कलाई पर काम करता दिख रहा था। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो,अभिनेत्री की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा है हुई है। जिससे उनके दो बच्चे है,एक बेटा और एक बेटी।
3: दीया मिर्जा
अभिनेत्री दिया मिर्जा कई फिल्मों में काम कर चुकी है।हालांकि वो अब फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। अभिनेत्री भी टैटू बनवाने की इस सूची में शामिल है। अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपना पहला टैटू वर्ष 2019 में बनवाया था। मिर्जा के पहले टैटू में देवनागरी लिपी में आजाद वर्ड लिखा है। अभिनेत्री ने इंटरनेट के माध्यम से बताया था कि मेरी टैटू में आज़ाद वर्ड लिखा है। क्योंकि हम सभी स्वतंत्र भारत में जन्मे है।
4: सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने हर बात को खुलकर कहने के लिए फेमस है। अभिनेत्री इस फिल्म इंडस्ट्री से काफी समय से जुड़ी हुई है। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी अपनी हाथो में टैटू बनवाया है। उन्होंने एक नही बल्कि चार बनवा रखे है। जिनमें से एक उनकी हाथो की कलाई पर बना हुआ है। जिसपर उन्होंने लिखवाया है, “ऑट वायम इनवेनिअम ऑट फेसियम”। जिसका मतलब है मैं या तो रास्ता खोज लूंगी या खुद बना लूंगी। इसके अलावा अन्य में भी कई बाते अभिनेत्री ने लिखवा रखे है। ये एक फेमस फिल्म स्टार है, जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर है।

5: अक्षय कुमार
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी बॉडी पर एक नहीं बल्कि तीन टैटू बनवाए है। अक्षय कुमार ने अपने लेफ्ट कंधे पर अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के उपनाम टीना लिखवाया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस तस्वीर को देख यह बात को तय हैं की अभिनेता अपनी वाइफ से बेहद प्यार करते है। इसके अलावा उन्होंने बेटे आरव और अपनी बेटी नितारा का नाम भी लिखवाया है। खिलाड़ी कुमार अपने इन टैटू के बारे में बात करते हुए कहते है । कि जब भी वह घर से दूर होते तो इन टैटू के द्वारा अपने फैमिली के नजदीक होते है ।