Power of devotion : दोस्तों हिन्दू धरम इस धरती का सबसे पुराना धर्म है जब धरती पर कोई भी धर्म नहीं था तब सिर्फ हिन्दू या जिसका दूसरा नाम सनातन धर्म वो था .सनातन धर्म में एक से एक तपस्वी और साधू हुए और इस धर्म में मंत्रो की ऐसी शक्तिया है जिस पर आज के समय में विश्वाश करना भी मुश्किल है .आपको तो पता है की अगर हमने कही आग लगनी हो तो हम माचिस या फिर या फिर कुछ दूसरी चीज़ का प्रयोग करते है .लेकिन आज हम आपको एक ऐसी विडियो दिखाने वाले है जिसको देख कर आपको भी सनातन धर्म पर गर्व होगा .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
पंडित ने मन्त्र शक्ति से लगा दी आग
लेकिन आज हमको एक ऐसी विडियो दिखाने वाले है जिसमे हवन कुण्ड में आग लगाने के लिए पंडित जी माचिस की जगह मन्त्र शक्ति का प्रयोग कर रहे .जिसको देख कर हर कोई हैरान है और ये सोच रहा है की आज के समय में भी ये सब संभव है या नहीं ,क्योकि आज में मॉडर्न ज़माने में ऐसा होना नामुमकिन है .
भक्ति की शक्ति… मंत्र की ध्वनि शक्ति विज्ञान से प्रज्वलित हुई अग्नि…#TrendingNow pic.twitter.com/f3QTfYszAi
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 2, 2022
लेकिन आप इस विडियो में देख सकते है की एक पंडित जी हवन कुंड के पास खड़े है और उनके चारो तरफ लोग खड़े देख रहे है ,तभी पंडित जी कुछ मन्त्र गा रहे है .अचानक मन्त्र गाते हुए हवन कुण्ड में आग लग जाती है ,जिसको देख कर हर कोई हैरान है .